Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का सपना समाजवादियों ने देखा था – अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 17 नवम्बर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की लहर है। भाजपा ने प्रदेश की भावुक जनता को धोखा दिया है। इस नाम बदलने वाली सरकार को जनता बदल देगी। यूपी में बदलाव होगा अमन चैन कायम होगा और इस पूर्वांचल के गाजीपुर जिले के बॉर्डर से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर तक भाजपा का सफाया होगा।
गाजीपुर जिले से लखनऊ तक समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत पर हैदरिया में आयोजित विशाल स्वागत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का सपना समाजवादियों ने देखा था। विधानसभा के सामने समाजवादी सरकार ने अपने मंत्रियों के साथ इसका शिलान्यास किया था। भाजपा सरकार ने इसकी राइडिंग क्वालिटी खराब कर दी। आधा अधूरा एक्सप्रेसवे बनाया है। सपा सरकार में हम इसके किनारे मंडी बनाएंगे। किसानों की फसल का सही मूल्य मिलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की खुशहाली का एक्सप्रेसवे है। गांव शहरों और कस्बों को जोड़ेगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर यह और आगे बिहार तक जाएगा। गंगा पर पुल बनाकर इसे आगे तक जोड़ेंगे। श्री यादव ने कहा कि गाजीपुर की धरती बलिदानियों की धरती है। यह वीरों की धरती है यहाँ जो जनसैलाब है, वह आने वाले समय में यहां से परिवर्तन करेगा।
हैदरिया में विशाल जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रथ पर सवार हुए। रथ यात्रा में अखिलेश यादव के साथ भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान भी शामिल रहे। लाल टोपी लगाए और हाथों में समाजवादी झंडा लिए सपा समर्थकों में भारी उत्साह और जोश देखने लायक था। विजय यात्रा में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी और जनवादी पार्टी के समर्थक भी शामिल है। यात्रा में समाजवादी गीतों से लोगों का जोश और उत्साह बढ़ता गया। अखिलेश यादव ने ‘‘विजय यात्रा रथ‘‘ से एकत्र लाखों का अभिवादन किया। उन्होंने उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES