वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
सीतापुर 24 अक्टूबर। दिनांक 24.10.2021 को थाना महमूदाबाद व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नूरपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट के 25 हजार 820 रूपये नगद, लूट के चाँदी के आभूषण, 03 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 03 जीवित कारतूस, घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त नरेन्द्र कुमार के विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, धोखाधड़ी आर्म्स एक्ट आदि के 10 अभियोग एवं अन्य के विरूद्ध भी लूट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपया, आभूषण आदि जनपद में पंजीकृत लूट की घटनाओं से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना महमूदाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नरेन्द्र कुमार निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
2-ओमप्रकाश निवासी खरेहटी थाना थानगांव जनपद सीतापुर।
3-अभिप्रीत निवासी बघाइन, हालपता रामपुर मथुरा रोड थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
4-मो0शादाब निवासी रहिलामऊ थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर।
5-हिमांशु निवासी जगदीशपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
Check Also
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने महंत राजू दास को दी नसीहत
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सुल्तानपुर। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अयोध्या …