वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 24 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मतदाता सूची पुनरीक्षण और सत्यापन के लिए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की अध्यक्षता एवं पूर्व मंत्री सतीश शर्मा के संयोजन में मतदाता सूची टास्क फोर्स का गठन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों से इस टास्कफोर्स को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी है।
