Breaking News

बलिया के आध्यात्मिक स्थलों का कार्य दो माह में पूरे हो – नीलकण्ठ तिवारी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /अनुराग वर्मा
बलिया 29 सितम्बर। पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) नीलकण्ठ तिवारी ने कहा कि बलिया जिले के 17 आध्यात्मिक स्थलों पर सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। सभी कार्यों को दो महीने के अंदर पूरा करवा दिया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग को यहां धार्मिक, आध्यात्मिक विकास पर काम करने के विशेष निर्देश दिए हैं, जिससे कि क्षेत्र की जनता को पर्यटन का लाभ मिल सके।
पर्यटन राज्यमंत्री श्री तिवारी ने बलिया जिले के फेफना में आज आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब 2017 में सरकार बनी तो माफियाओं व भ्रष्टाचारी लोगों की कमर तोड़ दी गई। कोरोना पर अंकुश लगाने के मामले यूपी मॉडल की देश में चर्चा होने लगी। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने के बाद अपने संकल्प पत्र के अलावा और भी आवश्यक विन्दुओं को जोड़ते हुए कार्य करने की योजना बनाई गई। मुख्यमंत्री ने किसानों के यहां तहसील से जाने वाली कर्ज की नोटिस बन्द करने की सोच के साथ किसानों का ऋण माफ किया। इसका नतीजा है कि 2017 के बाद एक भी किसान ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या नहीं की। उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक, अधिकारियों के घरों पर होने वाले साज-सज्जा में कटौती की गई और उसी धन से गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान किया गया। उज्ज्वला योजना के जरिए बहन-माताओं के आंसू पोछने का काम किया। क्रय केंद्रों पर आज खरीद कई गुनी बढ़ गई है। आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में यूपी पहले स्थान पर है। यहां के सीएम योगी आदित्यनाथ को कोरोना के रोकथाम को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सदन में प्रशंसा की जाती है। पूर्वांचल व अन्य एक्सप्रेस-वे से जरिए आवागमन को सुगम बनाया गया है।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES