वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
बाराबंकी 22 सितम्बर। आज दिनांक 22.09.2021 को एक लड़की शवेता कुमारी पुत्री अनुज कुमार सिंह निवासी दुधैला गाछी थाना सोनपुर जिला छपरा उम्र करीब 18 वर्ष गुमशुम अवस्था में प्लेटफार्म नं0 3 रेलवे स्टेशन बाराबंकी पर उ0नि0 सरफराज अहमद मय म0का0 रीता देवी से मिली म0का0 रीता देवी द्वारा उक्त लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं घर से नाराज होकर चली आयी हूँ, अब घर जाना चाहती हूँ, उक्त लड़की के भाई मनीष कुमार का मोबाइल 9097394042, व भाई रितेश 7277671379 का मोबाइल नम्बर दिया, जिस पर सम्पर्क किया गया तो भाई ने बताया कि उक्त लड़की मेरी बहन है, जो घर से नाराज होकर चली गयी थी जिसे हम लेने आ रहे हैं आप सुरक्षित रखिये। उक्त सूचना पर शवेता उपरोक्त को महिला हेल्प डेस्क में म0का0 रीता देवी के साथ ससम्मान बैठाया गया, तथा मनीष कुमार पुत्र पुत्र मनोज कुमार सिंह निवासी दुधैला गाछी सोनपुर जिला सारण (छपरा) राज्य बिहार 9572893141 व भाई रितेश कुमार पुत्र अनुज कुमार सिंह नि0 उपरोक्त व माता नीलू देवी पत्नी अनुज कुमार सिंह उपस्थित थाना आये है जिनके द्वारा उक्त शवेता को पहचान की गयी तथा लड़की शवेता ने भी बताया कि यह मेरे भाई व नीलू देवी माँ है। तथा नियमानुसार लड़की शवेता उपरोक्त को परिवारजन की सुपुर्दगी देकर रूखसत किया गया। उक्त व्यक्तियो व ट्रेन के यात्रीगण व प्लेटफार्म पर मौजूद लोगो द्वारा जीआरपी पुलिस के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।
Check Also
तारीख पर तारीख अब नहीं चलेगी: योगी आदित्यनाथ
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा वाराणसी। राजस्व से जुड़े मामले गांव में अशांति …