Breaking News

डीजीपी ने थाना हजरतगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण, अव्यवस्था पर प्रभारी पर गिरी गाज

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ मोहन वर्मा
लखनऊ 4 सितम्बर। मुकुल गोयल, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनाॅकः 04.09.2021 को थाना हजरतगंज, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल एवं महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0 सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर प्रभारी हज़रतगंज पर गाज गिरी, हटाने व जांच के आदेश दिए गए।
ऽ महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण के दौरान आगन्तुक व कार्यवाही रजिस्टर का अवलोकन कर उसमें अंकित आगन्तुक के नम्बर पर वार्ताकर फीडबैक लिया गया। महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
ऽ मिशन शक्ति तृतीय चरण में आबंटित बीट की महिला बीट कर्मियों से वार्ता कर उन्हें निरन्तर बीट में भ्रमण करने तथा भ्रमण के दौरान बुजुर्ग महिलाओं, महिलाओं व बच्चियों के प्रति संवेदनशील रहकर उनकी समस्याओं का समुचित निस्तारण करना व उनको जागरूक करने के निर्देश दिये गये।
ऽ महिला थाना के निरीक्षण के दौरान लम्बित विवेचनाओं का समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मिडियेशन के पश्चात विवेचनाए अनावश्यक रूप से लम्बित न रहे ।
ऽ साइबर सेल के निरीक्षण के दौरान वहाॅ मौजूद शिकायतकर्ता से वार्ता कर उनसे फीडबैंक लिया गया, उपस्थित पुलिस कर्मियों को साइबर हेल्प लाइन नम्बर 155260 के ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार की हिदायत दी गयी।
ऽ पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0, महोदय द्वारा थाना हजरतगंज कार्यालय के निरीक्षण के दौरान हत्या बलवा रोकथाम रजिस्टर, थाना प्रभारी का मासिक निरीक्षण रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, राजपत्रित अधिकारियों का आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर एवं महिला बीट वितरण रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों को रजिस्टर/अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उनके रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
डीसीपी, एडीसीपी एवं एसीपी लखनऊ को विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा सीसीटीवी कैमरों का भी समय समय पर निरीक्षण कर उसके रखरखाव/क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना परिसर की साफ-सफाई एवं रजिस्टरों/अभिलेख के अद्यावधिक न होने व रखरखाव ठीक न होने पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय द्वारा गहरा रोष व्यक्त करते हुये पुलिस आयुक्त लखनऊ को प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतगंज को हटाने व जाॅच के निर्देश दिये गये।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES