वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में जन भवन, लखनऊ में भव्य मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सातवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में बच्चों ने फौजी ड्रेस में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जन भवन, लखनऊ में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
राज्यपाल द्वारा वर्ष 2024 के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अति उत्कृष्ट सेवा पदक से मुख्य आरक्षी अजमत अली, मुख्य आरक्षी जनार्दन मिश्रा तथा मुख्य आरक्षी चालक तीर्थराज पाल को सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक मुख्य आरक्षी मोहम्मद नदीम को प्रदान किया गया। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी कमांडो विजय पाल यादव और निरीक्षक बृजेश भारद्वाज को प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने सभी सम्मानित कार्मिकों को उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में जन भवन के अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।