वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने पार्टी की अगले 100 दिनों की कार्ययोजना की घोषणा करते हुए इसे चुनावी शंखनाद बताया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष कांग्रेस के लिए संगठन, संघर्ष और जनसरोकारों को मजबूती देने का है।
आराधना मिश्रा मोना ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी मनरेगा को कमजोर करने, वोटर लिस्ट से नाम काटने और लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की साजिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस इन प्रयासों को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा, गरीबों के अधिकार और लोकतंत्र को बचाने के लिए सड़कों से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने बताया कि अगले 100 दिनों में प्रदेशभर में 30 से अधिक संविधान संवाद महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी 2026 को सीतापुर से होगी। इसके साथ ही मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जनआंदोलन चलाकर रोजगार की गारंटी और न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये करने की मांग उठाई जाएगी। एसआईआर के तहत मतदाता सूची की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग कमेटियां गठित की गई हैं, ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम न कटने पाए।
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव 2026 पूरी ताकत से अकेले लड़ेगी। साथ ही पार्टी की स्थापना के 140 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवंबर 2026 में होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर भी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और कई सीटों पर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जा चुके हैं।
प्रेसवार्ता के समापन के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के चेयरमैन एड0 अली आसिफ जमा रिजवी एवं पूर्व पार्षद शैलेन्द्र तिवारी बबलू द्वारा केक काटा गया।