Breaking News

युवा संकल्प यदि जाग जाए तो इतिहास बदल देता है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

– 19वीं जम्बूरी की थीम ‘विकसित भारत, विकसित युवा’
– मुख्यमंत्री ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की डायमण्ड जुबली एवं 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी में उ0प्र0 संध्या एवं ड्रोन शो का उद्घाटन किया
वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। वह शाम नवंबर की ठंडी हवा में किसी उत्सव का नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा के गौरव का संदेश लेकर आई थी। लखनऊ के विशाल मैदान में 61 वर्षों बाद आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन स्वयं एक प्रेरणा की तरह महसूस हुआ। मंच से उन्होंने जैसे ही कहा कि युवा संकल्प यदि जाग जाए तो इतिहास बदल देता है, पूरा परिसर तालियों की गर्जना से गूंज उठा। यह कोई औपचारिक भाषण नहीं था, यह एक गुरु का अपने शिष्य समाज को दिया गया उद्घोष था।
मुख्यमंत्री ने विवेकानन्द, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद, मेजर ध्यानचन्द और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे असंख्य नाम स्मरण कराए, जिन्होंने अपनी अल्प आयु को अपनी सबसे बड़ी शक्ति बना लिया था। उस क्षण मुझे लगा कि इतिहास के पन्ने मंच से उतर कर हमारे बीच खड़े हो गए हों। उनके शब्द हर युवा के भीतर सोए स्वाभिमान को पुकार रहे थे।
इसके बाद जब उन्होंने उत्तर प्रदेश संध्या और ड्रोन शो का उद्घाटन किया, तो आकाश आधुनिक तकनीक से चित्रित दीपावली सा जगमगा उठा। लेकिन असली रोशनी मैदान में उपस्थित हज़ारों स्काउट्स की आंखों में थी। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग केवल यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि चरित्र और सेवा की जीवन पद्धति है। यह वाक्य मेरे मन में गहराई तक उतर गया।
मुझे याद है, पास खड़े एक स्काउट ने अपने साथियों से धीरे से कहा, “हम भी कुछ ऐसा करेंगे कि लोग हमारी उम्र नहीं, हमारे काम गिनें।” तब समझ आया कि संकल्प बोला नहीं जाता, संकल्प संचारित होता है। उस शाम ने मुझे सिखाया कि राष्ट्र की दिशा भाषणों से नहीं, बल्कि जागे हुए युवाओं की अंतःचेतना से बदलती है। यह स्मृति मेरे लिए प्रेरक दीप की तरह है, जो याद दिलाती है कि युग परिवर्तन की सबसे पहली चिंगारी युवा के हृदय में जन्म लेती है।
कार्यक्रम को राज्य सभा सदस्य डॉ0 दिनेश शर्मा, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अनिल जैन, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य डॉ0 महेन्द्र सिंह, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के मुख्यायुक्त श्री के0के0 खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स उत्तर प्रदेश के मुख्यायुक्त डॉ0 प्रभात कुमार, देश-विदेश से आये स्काउट्स एण्ड गाइड्स उपस्थित थे।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES