Breaking News

जीएसटी दरों में कटौती का रालोद ने किया स्वागत, कहा व्यापारियों और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक और दूरगामी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि इस कदम से जहां लाखों व्यापारियों को राहत मिलेगी, वहीं आम उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ऑटोमोबाइल, खाद्य सामग्री, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन और रियल एस्टेट जैसे लगभग हर क्षेत्र को फायदा मिलेगा। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमत घटने से उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक का सस्ता लाभ मिलेगा, वहीं वाहन उद्योग को राहत मिलने से दोपहिया, चारपहिया और वाणिज्यिक वाहन आम जनता की पहुंच में और आसान हो जाएंगे। खाद्य एवं दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर कर घटने से रसोई से लेकर रेस्टोरेंट तक की लागत में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से व्यापारियों में नया उत्साह और ऊर्जा आएगी। व्यापार अधिक पारदर्शी होगा और नकदी प्रवाह सुगम होगा। साथ ही स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम “एक देश, एक कर” की नीति को मजबूत करने वाला है और इससे कर प्रणाली और सरल बनेगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे के नेतृत्व में रोहित अग्रवाल सहित रालोद नेताओं ने हजरतगंज बाजार में पदयात्रा की। इस दौरान व्यापारियों के बीच जाकर जीएसटी दरों में कमी के फायदे बताए गए और दुकानों पर धन्यवाद के स्टिकर लगाए गए। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं और लाखों व्यापारियों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को आगे भी सरकार तक पहुंचाने का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ करता रहेगा। इस मौके पर रामावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, चंद्रकांत अवस्थी, अंबुज पटेल, महेश पाल धनगर, नम्रता शुक्ला, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, पी.के. पाठक और टी.पी. सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

लखनऊ में आशा वर्कर बोलीं- ₹3500 में घर नहीं चलता, सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES