– लखनऊ के पाश इलाके में मानवता शर्मसार
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। गोमतीनगर इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पत्रकारपुरम में एक युवक द्वारा स्ट्रीट डॉग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस शर्मनाक कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है।
घटना का खुलासा एनजीओ ‘आसरा – द हेल्पिंग हैंड्स’ की अध्यक्ष चारु खरे ने किया। उन्होंने बताया कि यह घटना 7 अगस्त की रात की है, जिसमें एक युवक कुत्ते को खाने का लालच देकर अपने पास बुलाता है और फिर उसके साथ अप्राकृतिक हरकत करता है। दूसरा युवक इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है। एनजीओ ने गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। चारु खरे ने कहा कि यह सिर्फ एक जानवर के साथ क्रूरता नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है कि मानसिक विकृति किस हद तक बढ़ चुकी है।
वीडियो वायरल करने वाले युवक के मुताबिक, आरोपी काफी देर से कुत्तों के आसपास मंडरा रहा था। जैसे ही उसने मौका पाया, एक डॉग को पास बुलाकर घिनौना कृत्य करने लगा। जब लोगों ने देखा और विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग गया। एनजीओ की ओर से डॉग को पशु चिकित्सकों की निगरानी में लाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि डॉग की सेहत ठीक है, लेकिन वह मानसिक रूप से डरा-सहमा हुआ है।
चारु खरे ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एनजीओ उच्चाधिकारियों से मिलकर सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने मांग की है कि आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के साथ-साथ आईटी एक्ट और अन्य सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। इस घटना के सामने आने के बाद शहर भर में रोष का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।