वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। विधान परिषद् सचिवालय में सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक की अध्यक्षता कर सभापति ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की।
वित्तीय एवं प्रषासनिक विलम्ब समिति के सभापति पवन सिंह चैहान ने सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ साक्ष्य बैठक की अध्यक्षता कर बैठक में विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की साथ ही प्रशासनिक पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से मा० सदस्यगण प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग अमित कुमार घोष, सचिव गुर्राला श्रीनिवासुलु, सचिव एस. एम. ए. रिनवी, विशेष सचिव पुष्पराज सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
