Breaking News

भाजपा व कांग्रेस ज्यादातर आरोप-प्रत्यारोप की निगेटिव राजनीति में अभी भी व्यस्त हैं: मायावती

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। ऐसे समय में जब देश में व्यापक स्तर पर छाई हुई अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, साफ पानी एवं कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी जरूरतों के जबरदस्त अभाव से करोड़ों लोगों का जीवन त्रस्त है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा और कांग्रेस एवं इनकी सरकारें ज्यादातर आरोप-प्रत्यारोप तथा महाराष्ट्र एवं झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर फिर से रेवड़ी व वादों की घोषणाओं में ही अभी भी व्यस्त हैं जबकि लोगों को तमाम जंजालों से मुक्ति के लिए रोजगार की सख्त जरूरत है और यही उनकी पहली माँग भी है। देश के ऐसे हालात पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती ने कहा कि इन जन समस्याओं पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करने के बजाय भाजपा व कांग्रेस ज्यादातर आरोप-प्रत्यारोप की निगेटिव राजनीति में अभी भी व्यस्त हैं तथा चुनाव में मिथ्या प्रचारों व वादों की भरमार लगा रखी है जबकि जनता खुली आँखों से देख रही है कि इनके द्वारा किए गए पिछले चुनावी वादों का क्या बुरा हाल हो रहा है।
देश के विभिन्न राज्यों में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की इन दोनों पार्टियों द्वारा जनता से किए गये वादे ईमानदारी से नहीं निभाए जा रहे हैं, क्योंकि इनके वादे होते ही हैं लोगों को गुमराह करने व सरकार बन जाने पर उन्हें भुला देने के लिए। वे कर्म को धर्म नहीं मानकर धर्म के ही कार्यक्रमों में ज्यादा व्यस्त नजर आती है, जो क्या जनहित व जनकल्याण से वादाखिलाफी नहीं तो और क्या है ? इसीलिए यही वह कारण है जिसके बिना पर बी.एस.पी. चुनाव में जनता को गुमराह करने वाला अपना कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। बी. एस. पी. सरकार ने सरकारी व गैर-सरकारी स्तर पर जितने रोजगार मुहैया कराए हैं उतने रोजगार उसके बाद की सपा और भाजपा सरकार मिलकर भी अब तक दे पायी है ।
इस प्रकार, कांग्रेस व भाजपा के पिछले सभी अनुभवों के मद्देनजर देश की करोड़ों जनता द्वारा दोनों ही पार्टियों से यह पूछना स्वाथाविक है कि वह बात क्यों कहते हो जो करते नहीं तथा वह वादा क्यों करते हो जो निभाते नहीं ? इसके साथ ही खासकर महाराष्ट्र व झारखण्ड विधानसभा आमचुनाव दौरान लोगों की यह माँग भी शत प्रतिशत जायज है कि उन्हें रेवड़ी नहीं रोजगार चाहिए।

Check Also

Digital Arrest कर ठगी करने वाले 05 गिरफ्तार, सभी अपराधी इंजीनियर हैं

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा गुरूग्राम/ लखनऊ। एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश ने सीबीआई/ नारकोटिक्स/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES