Breaking News

KGMU :ओल्ड ओ०पी०डी० परिसर में नये जाँच केन्द्र एवं कांउटर, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब का उद्घाटन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में स्थित बायोकेमिस्ट्री विभाग, के०जी०एम०यू० के द्वारा संचालित जाँच की सुविधाओं का विस्तार किया गया जिसके अर्न्तगत मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए ओल्ड ओ0पी0डी0 (पुरानी बिल्डिंग) के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थापित नये केन्द्र एवं कांउटर, क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री एण्ड इम्यूनोलॉजी लैब का उद्घाटन षनिवार को के0जी0एम0यू0 की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद द्वारा किया गया।
     इस अवसर पर बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा० कल्पना सिंह ने बताया कि के०जी०एम०यू० को एन०एम०सी० मापदण्ड के अनुसार उच्चतम गुणवत्ता परक डायग्नोस्टिक सुविधाओं की कड़ी में यह एक श्रेष्ठ प्रयास है। क्लीनिकल बायोकेमिस्ट्री के०जी०एम०यू० मरीजों के लिए उत्कृष्ट समयबद्ध जाँच सुविधाओं के लिए सदैव तत््पर एवं उत्तरदायी है। बायोकेमिस्ट्री पोस्ट ग्रेजुएट विभाग, के०जी०एम०यू० वर्तमान में आई०सी०यू० स्टैट लैब (गॉधी वार्ड), शताब्दी हास्पिटल फेज-2 और विभागीय क्लीनिकल लैब में उच्च गुणवत्ता की बायोकेमिस्ट्री जाँच और सुविधाएं विगत कई वर्षो से देता रहा है और अब ओ0पी0डी0 में भी जाँच की सुविधा होने से दूर दराज से आये मरीजों को बेहतर और त्वरित जाँच मिल सकेगी।
     इस अवसर पर के०जी०एम०यू० के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बी0के0 ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेश कुमार तथा इंचार्ज ओ०पी०डी० डा0 कुलरंजन सिंह के अतिरिक्त विभाग के सभी शिक्षक, सीनियर रेजीडेण्ट और पी0जी0 छात्रों के साथ-साथ कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES