वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। प्रदेश में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गो आश्रय स्थलों व केन्द्रों में समारोहपूर्वक गोपूजन किया जायेगा। प्रमुख सचिव, पशुधन के0 रविन्द्र नायक द्वारा गोपूजन के सबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेजे गये हैं।
परिपत्र में उल्लेख किया गया है कि अस्थायी गो आश्रय स्थलों, गोसंरक्षण केन्द्रों, कान्हा गौशाला एवं कांजी हाउस जहाँ निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं, उन स्थलों पर साफ सफाई, स्वच्छता, प्रकाश, स्वच्छ पेय जल एवं भरण-पोषण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। गो-आश्रय स्थलों पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर विधि विधान से गोपूजन किया जाय तथा सांसद, विधायक और मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया जाय। इसके अतिरिक्त गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों आदि के उपयोग हेतु जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय और इन उत्पादों के विपणन हेतु बाजारों में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय।
सचिव, पशुधन ने कहा कि निर्देश हैं कि दीपावली के दृष्टिगत बाजार एवं मण्डी के निकट नगरीय क्षेत्रों में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया जाय। समस्त निराश्रित गोवंशों को गो आश्रय स्थलों व केन्द्रों में संरक्षित किया जाय। जिससे निराश्रित गोवंश राष्ट्रीयध्राजकीय राजमार्गों, बाजारोंध्हाटों आदि में विचरण करते न पाए जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि राजमार्गों, राजकीय मार्गों एवं बाजारों में दीपावली व भाईदूज पर अधिक भीड़-भाड़ एवं यातायातध्आवागमन होने के दौरान निराश्रित गोवंश से दुर्घटना न होने पाये।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …