Breaking News

नशे के विरूद्ध नोएडा पुलिस का “प्रहार”, भारी मात्रा में स्मैक, ई सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
गौतमबुद्धनगर। नशे की वीडियो से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाए जाने के उद्देश्य से ऑपरेशन प्रहार का 2दक फेज गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के तीनों जोंन के पुलिस उपायुक्त नोएडा, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में आज गुरूवार को एक साथ लगभग 700 से अधिक स्थान स्कूलों/ विश्वविद्यालयों के आस पास लगभग 100 से अधिक टीम लगाकर जिसमें 500 पुलिसकर्मी नागरिक पुलिस, 05 प्लाटून पीएसी, 27 टीमें एंटी रोमियो स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स की टीमें पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के पर्यवेक्षण में एक साथ “ऑपरेशन प्रहार” चलाया गया।
     विगत कुछ दिनों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के उपरांत यह टीमें लगाई गई है। तीनों जोन की टीमों की पुलिस उपायुक्त नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा के द्वारा ब्रीफिंग की गई एवं नोएडा जोन में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर 62, सेक्टर 12 के आस पास, सेन्ट्रल नोएडा जोन में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर एवं ग्रेटर नोएडा जोन में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा विलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी के स्कूलों/ विश्वविद्यालयों एवं दुकानों, सैलूनों एवं अस्थाई दुकानों, ड्रग सप्लायर, डीलर, पैडलर की तलाशी ली गई। जिसमें कुल 68 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और 43.2 किलोग्राम अवैध गांजा एवं भारी मात्रा में स्मैक की पुडिया, ई सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुये हैं। कार्यवाही के दौरान ही 03 व्यक्तियों को ऑन लाइन नशे का सामान बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

युवती की हत्या व खुद की भी नश काटी, तथाकथित पति गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार बलिया। शहर के एक लॉज में युवती की हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A