Breaking News

कमिश्नर ने बाढ़ से निपटने को बनायी रणनीति, किया राहत कार्यों की समीक्षा

– प्रभावित गांव में खुली बैठक में दें सर्वे की जानकारी: आयुक्त
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखीमपुर खीरी। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब सोमवार को जनपद खीरी पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, सिंचाई महकमें के आला अफसरों संग अगले वर्ष बाढ़ व कटान की विभीषिका से निपटने की रणनीति पर गहन मंथन किया। बैठक में विधायक योगेश वर्मा, रोमी साहनी, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, अमन गिरी, शशांक वर्मा, अपर आयुक्त (प्रशासन) राधेश्याम, एडीएम संजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता (बाढ़ खंड) धर्मेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में डॉ रोशन जैकब ने अगले वर्ष के लिए जिले में बाढ़ व कटान से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियो को समयबद्धता से पूरी करने के निर्देश दिए। तहसीलवार शारदा-घाघरा नदी से प्रभावित होने वाले ग्रामों में कहां-कहां कटाव निरोधक कार्य प्रस्तावित किए जाने हैं, इसपर भी गहन चर्चा की। नदी की ड्रेजिंग, बंधे के गैप को पूरा करने, कटान निरोधक परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने, सक्षम स्तर को स्वीकृति हेतु भेजने, स्वीकृति मिलने के बाद समय से काम शुरू करने के निर्देश दिए।
संबंधित सिंचाई महकमें के अफसरो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस बाढ़ से अगले वर्ष तक के लिए समय का सदुपयोग करते हुए व्यापक जनहित में प्रासंगिक प्रस्ताव तैयार करें।
कमिश्नर ने अफसरो से जाना कि बाढ़, कटान से बचाव के लिए क्या-क्या प्रस्ताव तैयार है और उनकी आवश्यकता, प्रासंगिकता भी पूछी। अधीक्षण अभियंता (बाढ़खंड) धर्मेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि पानी सूखने के बाद त्वरित गति से स्टडी करवाने, प्रस्ताव बनाने के साथ ही स्वीकृति मिलते ही जल्द काम शुरू करवाए जाए। नदी को स्वरूप में लाने के लिए ड्रेजिंग जरूरी है।

Check Also

अखिलेश ने डॉ0 भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार इटावा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा के महेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A