वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नामों में संशोधन एवं गलत नामों को कटवाने हेतु लोहिया वाहिनी की एक बैठक लखनऊ में समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव ने की। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी शिवम यादव ‘गोलू’ ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष /जिला निर्वाचन प्रभारी टी0बी0 सिंह, जिला उपाध्यक्ष इब्राहीम मंसूरी, शगीर अहमद ‘अंगूर’, जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि मौजूद रहे हैं
जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, नामों में संशोधन एवं गलत नामों को कटवाने हेतु लोहिया वाहिनी के सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी विधानसभाओं में काम करें। साथ ही प्रत्येक माह लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपनी विधानसभाओं में मासिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये। युवाओं की भागीदारी ही 2027 में समाजवादी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगी।
बैठक में मुख्य रूप से लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर पासवान, सरोज रावत, रजनीश सिंह, रेशब खान, गोविन्द यादव, मनीश रावत, रामबहादुर, मो0 अतीक, अनुज यादव, मिथिलेश कुमार गौतम, हरीश पाल, अजय शर्मा, नागेन्द्र सिंह लोधी, आशीष रावत, अनूप रावत, अतुल यादव, अखिलेश कुमार रावत, उमेष कुमार वर्मा, सुनील यादव, सर्वजीत यादव, आकाश यादव माही, मोहित यादव, उर्मिला रावत, अनूप कुमार यादव, सुधीर यादव, रूस्तम यादव, अरविन्द यादव, राहुल, सचिन यादव, शुऐब, राजवीर बृजेश यादव, मुदित यादव, दीपक, त्रिभुवन यादव, नीरज यादव, गुड्डू यादव, अनुराग यादव, अमित यादव, मो0 महफूज, सुभाष कुमार यादव, पवन यादव, जे0के0 शुक्ला, विनोद कुमार रावत, आशीष रावत एवं आशीष राजपूत के साथ अन्य लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …