Breaking News

भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 प्रादेशिक परिषद की बैठक आयोजित

– सर्वोत्तम कैडेट रैली के प्रतिभागी, ज्ञान प्रतियोगिता व सर्वश्रेष्ठ जनपद रैली के विजेता पुरस्कृत
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 के वार्षिक प्रादेशिक परिषद की बैठक का आयोजन प्रादेशिक मुख्यालय के द्वारा उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0 कैम्पस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पूर्वमन्त्री जलशक्ति उ0प्र0 सरकार ने की। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम की श्रृंखला में सबसे पहले सर्वोत्तम कैडेट रैली के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ बी0एस0जी0 ज्ञान प्रतियोगिता एवं सर्वोत्तम जनपद रैली के विजेताओं को भी प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार (पूर्व आई0ए0एस0) के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में गत वर्ष में हिमालय वुड बैज, प्री0 ए0एल0टी0 एवं ए0एल0टी0 कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले ट्र्रेनर को अधिकार पत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। परिषद का उद्घाटन संस्था के मुख्यायुक्त डा0 प्रभात कुमार अध्यक्ष डॉ0 महेन्द्र सिंह प्रादेशिक आयुक्त (स्काउट) डॉ0 राजेश मिश्रा प्रादेशिक आयुक्त (गाइड) ललिता प्रदीप, प्रादेशिक उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना एवं प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत के साथ किया। मुख्यायुक्त डॉ0 प्रभात कुमार प्रादेशिक परिषद में पूरे प्रदेश से आये हुये लगभग 220 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये कहा कि स्काउट/ गाइड संस्था प्रदेश की दिशा और दशा दोनो ही बदलने की क्षमता रखने वाली संस्था है दशा तो हम बदल ही रहे है दिशा बदलने का भी काम हम सबको मिलकर करना होगा। डॉ0 महेन्द्र सिंह एवं डॉ0 प्रभात कुमार के अथक प्रयासो से संस्था के नवीन मुख्यालय भवन का निर्माण संस्था परिसर के अन्दर ही कराया गया नवीन भवन का उद्घाटन आज संस्था के अध्यक्ष एवं मुख्यायुक्त के द्वारा आज किया गया। नवीन भवन समस्त आधुनिक सुविधाओं एवं साज सज्जा से युक्त है। जिसमें पी0ए0 सिस्टम, पूर्ण रूप से वातानुकूलित कमरे, मीटिंग हॉल, आधुनिक जनरेटर, की सुविधा से युक्त बनाया गया है। उपस्थित जन समूह के द्वारा डॉ0 प्रभात कुमार के नेतृत्व के इस काल को भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 का स्वार्णिम काल कहा गया। पुरूस्कृत स्काउट/ गाइड का परिणाम संलग्न है।

Check Also

परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES