वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नगर निगम द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से ज्वेलरी, कपड़े, जूते ,ब्यूटी पार्लर आदि क्षेत्र के व्यापारियों से लाइसेंस शुल्क लिए जाने के निर्णय से राजधानी के व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त हो गई है।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों पर किसी भी प्रकार का लाइसेंस शुल्क लागू किया जाना अनुचित है तथा जीएसटी की मूल अवधारणा के विरुद्ध है। उन्होंने कहा संगठन महापौर से मिलकर प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क लागू किए जाने के निर्णय को वापस लेने की मांग करेगा तथा इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …