वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति के रूप में पवन सिंह चौहान को सभापति नियुक्त किया गया है।
बताते चलें कि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने विभिन्न समितियों में सदस्य के रूप में कुशलता के साथ ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया है, साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयों एवं प्रदेश के नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा हेतु सराहनीय कार्य किया है।
वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति के रूप में वो प्रदेश के वित्तीय मुद्दों का बेहतर समाधान कर सकेंगे।
विधायक पवन सिंह चौहन कि इस उपलब्धि पर स्वर्ण प्रिया परिवार की तरफसे उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।