वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा निर्देशन में आयोजित श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य स्वरुप देखकर इस्कॉन भक्त वृंद एवं लखनऊ वासी भाव विभोर होकर मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुतियों पर नाचते एवं हरिनाम संकीर्तन करते हुए सम्पूर्ण यात्रा मार्ग मे आनंद की रस वर्षा मे भीगते रहे।
देवकी नंदन प्रभुजी, जोनल सेकरेट्री द्वारा हरिनाम संकीर्तन एवं जगन्नाथ जी की कथा दोपहर 02:00 से 04:00 बजे के मध्य हुयी, जिसमे उन्होंने बताया कि जगन्नाथ स्वयं भगवान श्रीकृष्ण हैँ, जो अपने परिवार के साथ प्रत्येक वर्ष अवतरित होते हैं, जी की कथा सुनाई तथा उन्होंने यह भी बताया कि जगन्नाथ जी की रथयात्रा देखने एवं रथ को खींचने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है।
यात्रा का रूट: रविंद्रालय, चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चैराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चैराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए हलवासिया तिराहे से दाहिने हजरतगंज चैराहा से मुड़कर हलवासिया होते हुए डीवएमव आवास के बगल जहांगीराबाद पैलेस लॉन पर विश्राम लिया।
मुख्य आकर्षण: अचिंत्य रुपिणी के दिशा निर्देशन मे मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुति रही। हाथी, ऊँट, घोड़ा एवं विशेष साज-सज्जा से बनाये गए रथो पर भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा महारानी, बलदेव महाराज एवं राम दरबार से यात्रा का भव्य एवं दिव्य स्वरुप झांकी रही। सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भगवान एवं भक्तों पर पुष्प वर्षा होती रही। सभी भक्तो का स्वागत चन्दन लगाकर, गुलाबजल एवं इत्र छिड़क कर किया गया। रंगोंलियों के माध्यम से सम्पूर्ण रथयात्रा मार्ग की सजावट की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम (प्ळथ्) इस्कॉन गर्ल्स फोरम की नाट्य प्रस्तुति रही। भगवान के विभिन्न स्वरुप मे भक्तों द्वारा दर्शन जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि रहे। छप्पन भोग के अंतर्गत 256 प्रकार का भोग श्री जगन्नाथ जी को अर्पित किया गया। रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भगवान की आरती एवं जलपान वितरण किया गया। स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भंडारा रहा।
भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महामहोत्सव को पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संचालित करने मे संरक्षक मण्डल के निम्न सदस्यों का विशेष सहयोग एवं आर्थिक सहायता प्राप्त हुयी, जिनके नामों में संरक्षक मण्डल में रवि मलिक, अमित अग्रवाल (इमेजिन ग्रुप), समीर यादव (जहांगीराबाद पैलेस), जय अग्रवाल (ज्ञान दूध), गिरीश मलिक, राजेश सिंह (दयाल ग्रुप), डा0 दीपक अग्रवाल (ग्लोब हॉस्पिटल), उर्मिला मेहरोत्रा (खत्री हाउस)। मन्दिर निर्माण कमेटी में आनंद स्वरुप अग्रवाल, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति, आलोक चंद्रा (सदस्य), लाल बहादुर यादव (वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी), लाल गुप्ता (सदस्य)। मन्दिर सेवकों में भोक्ता राम दास, मधुस्मिता दास, दीनदयाल कृष्ण दास (उपाध्यक्ष) रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …