– क्या परिवहन विभाग के निजीकरण की तैयारी हो रही है ?
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 13 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निगम की बसों की आय वृद्धि के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों पर निरन्तर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी लीन सीजन में निगम की बसों का संचालन प्रतिफल बेहतर करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वह सभी फैक्टर जिससे लीन सीजन में निगम की बसों के लोड फैक्टर व संचालन आय में वृद्धि हो सके उसे अपनाया जाय। एकमेव बस सेवा से आच्छादित किसी मार्ग को छोड़कर रात्रिकालीन कोई भी सेवा जिसका लोड फैक्टर 55 प्रतिशत से कम हो, संचालित न की जाय। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि बस सेवा के संचालन को प्रतिबंधित करने से यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आवागमन भी बाधित न हो।
देखने वाली बात यह है कि जबसे रोडवेज़ ने अपने किराए में बेतहाषा वृद्धि की है जिससे निजी बस संचालकों ने अपने किराए में कमी करके तमाम सरकारी सवारियों को अपनी तरफ आकर्सित कर लिया है। इन निजी संचालकों के एजेन्ट रोडवेज के अन्दर और बाहर सवारियों को बुलाते हुए आराम से देखे जा सकते हैं और वह सरकारी किराए से कम में जनता को यात्रा कराते हैं। अब इन हालात में रोडवेज़ का आय में कैसे वृद्धि होगी।
मंत्री या तो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं या फिर मंषा घाटाा दिखाकर परिवहन विभाग के निजीकरण की तैयारी हो रही है।
Check Also
परिवहन निगम करेगा रोजगार मेले का आयोजन, 7188 चालक संविदा पर भर्ती होगे – दयाशंकर सिंह, मंत्री
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उ0प्र0 परिवहन निगम बसों के बेहतर व …