– समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को कराया जाए अवगत-जिलाधिकारी
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 04 प्रकरणों का निस्तारण विभिन्न टीमो के माध्यम से कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवसो में तहसील सदर में 12 में से 04 प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 11 में से 00 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी0 में 13 में से 00 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 19 में से 03 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 15 में से 00 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज जनपद में पुलिस 15, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 00, राजस्व 33, विकास 07, शिक्षा 01, स्वास्थ्य 00, समाज कल्याण 01, नगर निगम 02 तथा अन्य 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
इस अवसर पर CDO अजय जैन, CMO एन बी सिंह, SDM सौरभ सिंह, तहसीलदार सदर वंदना कुशवाहा, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
