वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। मध्य जोन की मदेयगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर म्यांमार में बंधक बनाकर, साइबर ठगी कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार। मदेयगंज पुलिस ने जावेद इकबाल और मोहम्मद अहमद खान उर्फ भैय्या को किया गिरफ्तार। बैंकाक से ऑपरेट होता था गिरोह।
ब्ताते चलें कि यह गैंग थाईलैंड व बैंकॉक में डाटा एंट्री के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवकों को फंसाते थे और पैसा लेकर उन्हें धोखाधड़ी करते हुए थाईलैंड और बैंकॉक भेजते थे। उसके बाद म्यांमार में भेज कर जबरदस्ती बंधक बनाकर उनसे साइबर ठगी कराते थे। इस गैंग के रफत रही, अशरफ समीर, नफीस और छोटू के नाम प्रकाश में आयें हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
साइबर सेल के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा और प्रभारी निरीक्षक मदेयगंज राजेश सिंह राणा की टीम को मिली सफलता, गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी की अहम भूमिका रही।
