Breaking News
syble ; logo

5774 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 2144.5 किलो विस्फोटक बरामद

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। 16 मार्च से 11 अप्रैल, 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के 483 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4098 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 22,44,118 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है, जिनमें से 15,60,732 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 5774 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 5895 कारतूस, 2144.5 किलोग्राम विस्फोटक व 314 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 2024 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 103 केन्द्रों को सीज किया गया।
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 11 अप्रैल को 14 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 43714 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। साथ ही 217 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 233 कारतूस व 34 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 106 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 06 केन्द्रों को सीज किया गया।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES