वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 11 अप्रैल, 2024 तक कुल 14020.82 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2319.44 लाख रुपये नकद धनराशि, 3410.83 लाख रुपये कीमत की शराब, 5279.49 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 1876.08 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1134.98 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी। आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 11 अप्रैल, 2024 को कुल 107.39 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 13.55 लाख रुपये नकद धनराशि, 46.39 लाख रुपये कीमत की 17361.67 लीटर शराब, 47.45 लाख रुपये कीमत की 23594.25 ग्राम ड्रग जब्त की गयी। हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15.30 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 5100 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।
500 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद :
इसी के क्रम में अवैध शराब बनाने वालों और अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 500 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इसी के साथ मौके से शराब बनाने के उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद किए है, वहीं एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि अभियान आगे ऐसे ही जारी रहेगा।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …