Breaking News

“श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव” इस्कान लखनऊ में धूमधाम से मनेगा

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 5 अगस्त। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री श्री राधा रमन बिहारी मंदिर इस्कान सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में 7 अगस्त दिन गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, इस उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता में मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन फेस्टिवल लाल बहादुर यादव, मधुस्मिता प्रभु जी उपाध्यक्ष, दीनदयाल प्रभु जी उपाध्यक्ष ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम प्रातः 4:30 मंगला आरती से प्रारम्भ होगी फिर तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे, गुरु पूजा प्रातः 7:30 बजे, श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे, अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 7:00 बजे प्रवचन 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक, महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक, 56 भोग रात्रि 11:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक, महा आरती मध्य रात्रि 12:00 बजे
दोपहर 12:00 से रात्रि 12:00 बजे तक दूध दही घी सहित वह 1008 तीर्थ के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर में होगा। युवाओं का चेतना जागृति कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से होगा।

विशेष श्रृंगार :

जरी मोती माणिक की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रृंगार किया जाएगा। इस्कॉन लखनऊ भक्त मंडली द्वारा अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। दिनांक 8 सितम्बर को दोपहर 1:30 बजे नंद उत्सव विशेष रूप से पांच दही हंडियों के साथ मनाया जाएगा। दिनांक 8 सितम्बर को नंद उत्सव एवं श्री प्रभुपाद जी की 127वीं व्यास पूजा का आविर्भाव महोत्सव होगा।
मंदिर उत्सव का प्रसारण फेसबुक http://www.facebook.com/iskcontemplelucknow and http://www.facebook.com/aprimayshyam and youtube ID http://www.youtube.com/@AparimayShyam पर देख सकेंगे।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES