Breaking News

लोकमान्य तिलक टर्मिनस का अयोध्या कैंट स्टेशन तक किया गया यात्रा विस्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 27 अगस्त। लखनऊ मण्डल ने रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए गाड़ी संख्या 22129/22130 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का अयोध्या कैंट स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। साथ ही यह गाड़ी उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के प्रयाग जं., प्रतापगढ़ जं., सुल्तानपुर जं. एवं अयोध्या कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव लेगी I यह गाड़ी निम्न समयानुसार अपने आगमन एवं प्रस्थान के साथ संचालित की जायेगी I
     इस गाड़ी का प्रयागराज जं. से चलकर प्रयाग जं. स्टेशन पर आगमन समय 09:18 बजे एवं प्रस्थान समय 09:20 पर होगा I प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 10:12 बजे एवं प्रस्थान 10:14 बजे होगा I सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 10:54 बजे एवं प्रस्थान 10:56 बजे होगा एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर इसका आगमन समय 12:10 बजे पर प्रायोगिक ठहराव निर्धारित किया गया है l
गाड़ी संख्या 22130 ( प्रयागराज जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ) :- वापसी में इस गाड़ी का अयोध्या कैंट स्टेशन से प्रस्थान का समय 14:50 बजे पर निर्धारित है I सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 15:38 बजे एवं प्रस्थान 15:40 बजे होगा I प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन समय 16:18 बजे एवं प्रस्थान 16:20 बजे होगा I प्रयाग जं. स्टेशन पर गाड़ी का आगमन समय 17:34 बजे एवं प्रस्थान समय 17:36 पर प्रायोगिक ठहराव निर्धारित किया गया है l
आज दिनांक 28 अगस्त को गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस को सांसद, श्रीमती केसरी देवी पटेल ने प्रयाग जं. स्टेशन पर, सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा प्रतापगढ़ जं. स्टेशन पर, सांसद श्रीमती मेनका संजय गांधी के स्थानीय प्रतिनिधि ने सुल्तानपुर जं. स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया । गाड़ी के अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुँचने के उपरान्त वापसी यात्रा में सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या कैंट स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर इस गाड़ी को रवाना किया I इस आयोजन में उक्त समस्त स्टेशनों पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जनसमूह उपस्थित था ।

Check Also

दीपोत्सव 2023 : योगी के नेतृत्व में 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्जवलित हो बना गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा अयोध्या 11 नवम्बर। दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES