Breaking News

भाजपा ने निकाला मौन जुलूस, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
वाराणसी 15 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर मौन जुलूस निकालकर देश के बंटवारे में अपनी जान गवाने वाले लाखों भाई-बहनों के संघर्ष व बलिदान को स्मरण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलों में देश के बंटवारे के दौरान हुई भयावहता, क्रूरता और नरसंहार से रक्त रंजित इतिहास तथा करोड़ो लोगों के विस्थापन तथा बलिदान की त्रासदी पर संगोष्ठियों के माध्यम से चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी जिलों में प्रदर्शनी लगाकर चित्रों, पोस्टर तथा चलचित्र के माध्यम से नई पीढ़ी के समक्ष देश के विभाजन की विभीषिका को प्रदर्शित किया गया।
     प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने वाराणसी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मऊ में मौन जुुलूस में सम्मिलित हुए तथा संगोष्ठी व प्रदर्शनी में विभाजन की विभीषिका पर संवाद किया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज महानगर तथा बृजेश पाठक ने लखनऊ महानगर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत आयोजित मौन जुलूस, संगोष्ठी व प्रदर्शनी में सहभागिता की।
प्रदेश महामंत्री श्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि मौन जुलूस, संगोष्ठी तथा प्रदर्शनियों में प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Check Also

अधिकारी विधायकों की बात नहीं सुनते, मैं मुख्यमंत्री का विरोधी नहीं: नंद किशोर गुर्जर, विधायक

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A