Breaking News

हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए क्रूर हमले के विरोध में विहिप-बजरंगदल का विरोध प्रदर्शन के साथ NIA द्वारा जांच की मांग

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 2 अगस्त। मेवात (हरियाणा) में धार्मिक जुलुस पर साथ हुई दुर्घटना/दंगा को लेकर आज लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और जिहाद का पुतला जलाया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्रालय को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसे ADCP मनीषा सिंह व DCP (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक ने लिया। ज्ञापन में इस जुलुस पर आतंकी हमले के कारण मृत व्यक्तियों के परिवार वालों को एक एक करोड़ रुपया, घायलों को 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए। पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए। मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जाए तथा सरकार से मांग है कि घटना की जांच NIA द्वारा कराई जाए।
बताया जाता है कि बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र महाभारत के पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा श्रावण मास में प्रतिवर्ष प्रत्येक सोमवार पर आयोजित की जाती है। विगत दिवस इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी कर और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सैकड़ों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया और आगजनी की गई ,दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीन अन्य मौत हुई है एवं तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं। यात्रा में लगभग कल लगभग 20से 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। अभी यात्रा शुरू हुई थी कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने के साथ आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने देखा कि पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं। उन पर पेट्रोल बम फेंके जा रहे हैं। जब पुलिस आती है तो पुलिस को देखकर उपद्रवी भागते हैं और पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते है। चारों तरफ से घेराबंदी हो गई है, जगह जगह यात्री घिरे पड़े थे। कहीं मंदिरों, तो कहीं पुलिस चौकियों में शरण ली और उन मंदिरों में और चौकियों पर भी हमले किए गए। प्रशासन से भी इस बारे में सही आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में विहिप के देवेंद्र मिश्र, मुनेंद्र सिंह, कन्हैया लाल नगीना, नृपेंद्र विक्रम सिंह आदि रहे।

Check Also

जहां नहाते थे शंकराचार्य, वहीं नहाएंगे दलित-पिछड़े, मां की गोद में कौन VIP : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा प्रयागराज। महाकुम्भ मेला 13 जनवरी से प्रारंभ हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES