वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 31 दिसंबर। आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम हेतु आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आबकारी व पुलिस विभाग की बैठक में प्रदेश से जुड़ी नेपाल व अंतरराज्यीय सीमाओं पर पैनी नजर रखने तथा प्रदेश में प्रवेश होने वाले वाहनो की सघन चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये है। बैठक में सतर्कता, आबकारी व पुलिस विभाग में मादक पदार्थो के अवैध कारोबार से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में हुई कार्यवाही की भी गहन समीक्षा की गयी तथा सघन अभियान चलाकर अभियुक्तों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह निर्देश भी दिये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा शराब के लाईसेंस धारकों की सघन जांच पड़ताल की जाय तथा सेल्स मैन आदि की भी विधिवत पड़ताल कर उसका ब्यौरा रखा जाय। नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर यथोचित कठोर कार्यवाही भी की जाय।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, आबकारी, संजय आर0 भूषरेड्डी, पुलिस महानिदेशक, मुकुल गोयल, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, प्रशान्त कुमार, सचिव, गृह बी0डी0 पाल्सन, आबकारी आयुक्त, सेथिंल पाडिंयन, विशेष सचिव, गृह वी0के0 सिंह के अलावा आबकारी एवं सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
