Breaking News

एएसपी रावत ने थाने के निरिक्षण में सख्त दिशा निर्देश दिए

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 29 अक्टूबरl एएसपी सुरेश चंद रावत ने आज दिनांक 29 -10 -2021 कि शाम को जनपद सिद्धार्थनगर के नवनिर्मित थाना शिवनगर डिडई का वृहद निरीक्षण किया गया l सभी रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में तैयार करके प्रारंभ कर दिए गए हैं l माल खाने में शास्त्रों व कारतूसओं की पर्याप्तता तथा माल खाने में मुकदमों के मालो का रखरखाव चेक किया गया l थाने पर उपलब्ध दंगा निरोधक उपकरणों की क्रियाशीलता को भी चेक किया गया l कर्मचारियों के भोजनालय ,बैरक व टॉयलेट्स इत्यादि को चेक किया गया l थाने के भवन के निर्माण के लिए निर्धारित भूमि का निरीक्षण करके निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराए जाने हेतु अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण के जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए l इसके पश्चात थाना डिडई पर ही सर्किल बासी के कोतवाली बांसी, थाना खेसरहा, जोगिया उदयपुर, शिवनगर डिडई के उप निरीक्षकों की विवेचना मैं प्रगति की समीक्षा की गई 15 दिवस में सभी लंबित विवेचनाओं को निस्तारण के निर्देश दिए गए l विभिन्न माध्यमों से थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्रत्येक दशा में 1 सप्ताह में निस्तारित करके उनमें अपेक्षित कार्यवाही सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित कराएं l उक्त अवसर पर अरुण चंद अपर पुलिस अधीक्षक बांसी तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे l

Check Also

डबल मर्डर: पिता ने पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति शहजान खंडकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A