वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /मोहन वर्मा
बरेली 30 सितम्बर। दिनांक 29.09.2021 को थाना बारादरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शहदाना रेलवे ग्राउण्ड से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से लूट के सोने-चाँदी के आभूषण, लूट के 10 हजार रूपये नगद, 03 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 05 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 831/2021 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे, गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद आभूषण व रूपया उक्त लूट की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना बारादरी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राशिद निवासी बिहारमान नंगला थाना इज्जतनगर जनपद बरेली।
2-इशरत उर्फ बबलू निवासी बिहारमान नंगला थाना इज्जतनगर जनपद बरेली।
3-अजय निवासी बालाजी धाम कालोनी बदायूं रोड थाना सुभाषनगर जनपद बरेली।
4-शिवशंकर निवासी फर्रकपुर कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
5-शमशेर उर्फ शेर निवासी बिहारमान नंगला थाना इज्जतनगर जनपद बरेली।
