वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /अजय कुमार वर्मा
आगरा 30 सितम्बर। दिनांक 29-09-2021 को एस0टी0एफ0 पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अमित तिवारी द्वारा स्थानीय पोलिस के सहयोग से अन्तर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर व चेसिस नम्बरों में हेराफेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले गैंग के सदस्यों को शाहदरा चुंगी, बजरंग पेट्रोल पम्प के पास स्थित गिरीश अग्रवाल के हाते में स्थित पार्किंग से पकड़कर उनके कब्जे से सात अदद फर्जी रजिस्ट्रेषन वाले ट्रक व कई फर्जी कागजात बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हुई ।
1, गौतम सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह निवासी ग्राम रामनगर पोस्ट बेवर थाना बेवर जनपद मैनपुरी उम्र करीब 32 वर्ष हालपता नियर गीतांजलि स्कूल ट्रान्स यमुना फेज 2 आगरा।
2, राघवेन्द्र सिंह पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी मकान नंबर एफ 346 ट्रांस यमुना कॉलोनी थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा।
गिरफ्तार अभियुक्तों से कुल बरामदगीः
1. 07 अदद ट्रक
2. फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र
3. 03 अदद इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर की एलुमिनियम की पट्टी जिस पर इंजन नंबर व चेसिस नम्बर टंकित है।
4. 03 अदद मोबाइल फोन।
5. दो अदद ड्राइविंग लाइसेंस।
6. 01 अदद वाहन संख्या यूपी 14 सीक्यू 0303 हुंडई क्रेटा।
7. एक अदद आधार कार्ड।
8. 03 अदद एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड।
9. रुपये 2100 नगद।
10. 01 अदद लुमिनस इन्वर्टर
उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि हम लोगों का यह फर्जीवाडा करने वाला एक गिरोह है जिसमें चंद्रशेखर, विकेंद्र उर्फ़ विजेंद्र उर्फ़ बीके ठाकुर, जमील, बच्चू बाडीवाला, बनवारी, राजेश कबाड़ी, पप्पू चश्मा वाला, सुरजीत कबाड़ी, राघवेन्द्र सिंह हैं। हम लोग गिरीश अग्रवाल के हाते की पार्किंग में विभिन्न प्रान्तों एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से ट्रकें अपने सहयोगियों के माध्यम से जिनकी लोन की किश्तें डिफ़ॉल्ट हो चुकी होती हैं उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर हाते में खड़ी करते हैं तथा उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र जयपुर, राजस्थान के आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को को निकालकर उनके स्थान पर नसीम द्वारा फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाएँ इसके बाद हम लोग इन गाड़ियों पर फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस कराते हैं यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है हम लोग एक ही ट्रक का कई बार इंजन व चेसिस नंबर बदलकर लोन व इन्श्योरेंस कराकर अवैध रूप से धनार्जन करते हैं व कुछ समय पश्चात किस्त डिफॉल्ट करके उन गाड़ियों का चोरी का मुकदमा लिखवाकर उनका इंजन व चेसिस बदलकर पुनः नया लोन करा लेते हैं।
अपराध करने का तरीका-
इस गैंग द्वारा पहले विभिन्न स्थानों पर जाकर उन ट्रकों की तलाश की जाती है जिनकी लोन की किश्तें डिफॉल्ट हो चुकी होती हैं, ऐसी ट्रकों को ये लोग सस्ते दामों में खरीद कर इनकी चोरी की एफआईआर थाने से या न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 156(3) द्वारा दर्ज कराकर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व इंजन तथा चेसिस नम्बर की पट्टियाँ बनाकर उनपर पुनः लोन व इन्श्योरेंस कराया जाता है जैसा कि बरामद ट्रक त्श्र14ळछ2230 जिसका मूल नम्बर डच्07भ्ठ5157 है के चोरी होने की एफआईआर थाना डौकी, जनपद आगरा में दर्ज कराकर पहले रजिस्ट्रेशन नम्बर भ्च्38ळ0968 का फर्जी प्रपत्र तैयार कर उसका इंजन व चेसिस नंबर लगाया गया पुनः उसी ट्रक का
रजिस्ट्रेशन नम्बर त्श्र14ळछ2230 का फर्जी प्रपत्र एवं इंजन चेसिस नंबर की पट्टियाँ बनाकर बदला जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा में दाखिल करके अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …