Breaking News

कार्यों में गति लाकर परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा किया जाये – मुख्य सचिव आर के तिवारी

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 21 सितम्बर। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गोरखपुर के विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 10 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यो, ऐसी परियोजनायें जोकि मानव संसाधन, उपकरण व फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं हो पा रही हैं तथा ऐसी परियोजनाएं जिनकी स्वीकृति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है की विभागवार विस्तार से समीक्षा की।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कार्यों में गति लाकर परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूरी हो गई है, लेकिन अभी तक मैनपॉवर, उपकरण व फर्नीचर के अभाव में क्रियाशील नहीं सकी है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराया जाये। उक्त से सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग वित्त विभाग से सम्पर्क व समन्वय कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराकर उन्हें शीघ्र क्रियाशील करायें तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी परियोजनाएं, जिनकी अभी तक स्वीकृति लम्बित है, उनका परीक्षण कर शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लिया जाये, ताकि समय से कार्य प्रारंभ हो जायें। सैनिक स्कूल गोरखपुर की समीक्षा में उन्होंने जिलाधिकारी गोरखपुर को तत्काल धन अवमुक्त करने के निर्देश दिये ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।
इससे पूर्व वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी. ने महत्वपूर्ण एवं प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि 10 करोड़ रुपये से अधिक लागत के लोक निर्माण विभाग के सड़कों के 17 में से 14 कार्य माह दिसम्बर, 2021 तक पूरे हो जायेंगे। नौसड़ पैडलेगंज 06 लेन मार्ग, जिला जेल बाईपास 04 लेन चौड़ीकरण तथा मनीराम-बालपुर-टिकरिया मार्ग चौड़ीकरण के कार्य क्रमशः माह अप्रैल 2022, फरवरी 2022 एवं माह सितम्बर 2022 में पूरे हो पायेंगे। गुलहरिया रामनगर नहर पटरी का कार्य दु्रत गति से चल रहा है तथा अगले माह तक कार्य पूरा हो जायेगा। कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग माह दिसम्बर 2022 की जगह माह मार्च 2022 में ही पूरा हो जायेगा। कम्हरिया घाट पर घाघरा नदी सेतु का 92 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा पानी भरा होने के कारण काम रूका हुआ है, नवम्बर 2021 में कार्य प्रारंभ कर माह मार्च 2022 तक अवश्य पूरा कर लिया जायेगा। कम्हरिया घाट पर गोरखपुर-अम्बेडकरनगर के मध्य बनने वाले पुल एवं एप्रोच रोड का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा इसे माह दिसम्बर 2021 तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर मार्ग पर नकहा जंगल के समीप आरओबी, मनीराम के ओमकार नगर तिराहे से बालापुर टिकरिया मार्ग पर स्थित आरओबी, ट्रांसपोर्टनगर महेवा से रूस्तमपुर चौराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण, मनीराम-पीपीगंज के मध्य आरओबी तथा चौरी चौरा-सोनबरसा मार्ग पर आरओबी का निर्माण स्वीकृति की प्रक्रिया में है। मुख्य सचिव ने सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों से शीघ्र स्वीकृति/शासनादेश निर्गत कराने के निर्देश दिये।
क्षेत्रीय विधि प्रयोगशाला के क्रियाशील होने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त गोरखपुर ने बताया कि उपकरण आदि के लिए धन स्वीकृत हो गया है तथा अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है, 26वीं वाहिनी पीएसी बैरक का भी कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल निगम के 07 में से 03 कार्य माह दिसम्बर 2021 तक पूरे हो जायेंगे। गोरखपुर सीवरेज योजना दक्षिणी भाग का कार्य बरसात के कारण धीमा है तथा इसे माह मार्च 2022 तक अवश्य पूरा कर लिया जायेगा। गोरखपुर सीवरेज योजना उत्तरी भाग का 86 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है तथा माह दिसम्बर 2021 तक यह परियोजना पूरी हो जायेगी।
नगर निगम कार्यालय भवन जिसे माह मार्च 2022 तक पूरा किया जाना था उसे गति देकर अब 15 नवम्बर 2021 तक ही पूरा कर लिया जायेगा। आईटीएमएस परियोजना के अन्तर्गत 21 जंक्शन में से 11 का कार्य माह नवम्बर 2021 तक तथा 10 का कार्य माह दिसम्बर 2021 तक पूरा हो जायेगा। 14 मॉड्युलर ओटी के उच्चीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। नर्सिंग कॉलेज बीआरडी मेडिकल कॉलेज तथा 500 बेडेड बालरोग चिकित्सालय बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती अगले एक माह में पूरी हो जायेगी। मुख्य सचिव ने उक्त कार्य को तत्परता से कराने के सख्त निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैम्पियर गंज का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बाउन्ड्रीवॉल, साइकिल स्टैण्ड व सीसी रोड का कार्य शेष है, जिसे जल्द पूरा कराने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिये गये। रामगढ़ तल स्थित वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी एवं झील मनोरंजन परियोजना का करीब 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण होना बताया गया, अवशेष कार्य अगले माह तक पूरे हो जायेंगे। राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 08 किमी समानान्तर सड़क का सौन्दर्यीकरण परियोजना के सम्बन्ध में बताया गया कि अभी जल भराव के कारण कार्य रूका हुआ है, बरसात के बाद युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कराकर समय से पूरा कर लिया जायेगा।
महन्त अवैद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया का कार्य पूर्णता की ओर है, एडमीशन प्रक्रिया चल रही है, अगले 03 दिन में फर्नीचर की आपूर्ति हो जायेगी। नवीन संकेत राजकीय मूक बधिर बालिका इन्टर कॉलेज आवासीय परियोजना के अन्तर्गत भवन का निर्माण पूरा हो गया है। मुख्य सचिव ने स्टाफ की तैनाती एवं जरूरी फर्नीचर आदि की व्यवस्थाएं जल्द सुनिश्चित कराकर उसे शीघ्र क्रियाशील कराने के निर्देश दिये। बैठक में लोक निर्माण विभाग, गृह, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा, आवास, संस्कृति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, न्याय, पर्यटन, खेल, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, सिंचाई, राजस्व, दिव्यांगजन एवं महिला कल्याण विभाग की 10 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त गोरखपुर रवि कुमार एन.जी., जिलाधिकारी गोरखपुर विजय किरन आनन्द व अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। संचालन अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा द्वारा किया गया।

Check Also

चोरी के सोने-चाँदी का आभूषण बरामद, 04 गिरफ्तार, बोलेरो भी बरामद

वेबवार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा शामली। थाना-थानाभवन व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES