– मेरा ओर मेरे संस्थान का यह दायित्व रहेगा कि सभी आवासहीन व्यक्तियों की सुनवाई सरकार तक पहुंचे : पवन सिंह चौहान (चैयरमैन, एस आर ग्रुप)
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 सितम्बर। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास पर संवाद के कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवम शहरी कार्य कौशल किशोर, अविनाश त्रिवेदी (विधायक), पवन सिंह चौहान (चैयरमैन एस आर ग्रुप), अनिल कुमार श्रीवास्तव (प्रोजेक्ट हेड करसल फाउंडेशन), निधि बाजपेयी (प्रोजेक्ट हेड, डूडा), कर्नल के डी शर्मा (प्रमुख आवास मोदी मिशन), अरुण सिंह (नगर पंचायत अध्यक्ष बी0 के0 टी0) उपस्थित थे। यह सेमिनार अफोर्डेबल लाइट हाउस पर तकनीकी का उपयोग कर प्रधान मंत्री आवास योजना को सफल बनाने हेतु एवम प्रेरित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी (डूडा) के सहयोग से 22/9/21 को आयोजित किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर प्रदेश में अफोर्डेबल हाउसेस के लिए जापानी तकनीक से हल्के ओर टिकाऊ घर बनने के लिए नए मटेरियल वे इस्पात के फ्रेम बने घरों पर जोर दिया और किसी भी तरह के कार्बन सिग्नेचर को कम करने में भी सहायक बताया। विधायक अविनाश द्विवेदी जी ने कहा आने वाले समय मे क्षेत्र में सभी आवासहीन व्यक्तियों को प्रधान मंत्री आवास योजना की तहत उचित मापदंडों पर बड़ी सुलभता के साथ आवास आवंटित किया जाएगा।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास, शिक्षा और रोजगार के बाद अब मेरा ओर मेरे संस्थान का यह दायित्व रहेगा कि सभी आवासहीन व्यक्तियों की सुनवाई सरकार तक पहुंचे। अनिल कुमार श्रीवास्तव जापानी तकनीक के विशेषज्ञ एवम प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि अफोर्डेबल हाउसेस बनाना जो कि मरम्मत मुक्त हो और उनमें इस्तेमाल की गई सामग्री जो जैविक रूप से विघटित हो सके और लागत बहुत ही काम हो सके का निर्माण भी सरल हो सभी आश्रित लोगो को प्रदान की जाएंगी। अरुण सिंह (नगरपंचायत अध्यक्ष बी0के0टी0) ने कहा कि हमारे क्षेत्र से राज्यमंत्री के होने से क्षेत्रवासियों को प्रधान मंत्री आवास योजना से नई तकनीक से लाभन्वित होंगे। पवन सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …