Breaking News

उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शामिल

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 18 सितम्बर। उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन की आज यहां हजरतगंज स्थित होटल रॉयल कैफे में वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। आयोजन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के साथ पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। सभा में चर्चा के दौरान पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यों में आ रही समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन भी उपमुख्यमंत्री को दिया गया।
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के साथ पहले भी थी, आज भी है और हमेशा रहेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सम्मान, सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण सरकार की प्राथमिकता है जिसके लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि व्यापार की समृद्धि के बगैर देश समृद्ध नही हो सकता। उप मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के मांग पत्र के दृष्टिगत आश्वासन दिया कि एसोसिएशन की जो भी उचित मांगे हैं उनका हल निकाला जाएगा। एसोसिएशन की समस्याओं का यथोचित निराकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि व्यवसाय में अनावश्यक समस्याएं उत्पन्न करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । सरकार का उद्देश्य है कि पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के लोग खुश रहें, निर्विवाद रूप से अपना व्यवसाय चलाएं। सरकार इसके लिए हर संभव मदद करेगी, सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा। सरकार एसोशियेशन का हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतवर्ष में व्यापार की बढ़ोतरी हो रही है व्यापार की प्रकृति और कार्य करने का जो तरीका था उसमें अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। मोदी जी की सरकार आने के बाद तकनीकी का प्रयोग बढ़ा है जिससे आज घर बैठे मोबाइल से ही खाता में डेबिट और क्रेडिट हो जा रहा है जिससे लूट और डकैती जैसी घटनाएँ में बहुत अधिक कमी आयी है । तकनीकी के प्रयोग से चीजें आसान हुई है। आज उत्तर प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी के साथ विकसित हो रहा है। आज अपराध में बहुत ही कमी आयी है। आज माफिया जेल के अंदर हैं ।सरकार ने व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है आज पूरे प्रदेश में लूट, अपहरण और डकैती की घटनाएं पर बहुत तेजी से अंकुश लगा है । सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है प्रदेश में अराजकता समाप्त हुई है गुंडे माफिया या तो प्रदेश से बाहर जा चुके है या जेलों के अंदर हैं।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES