Breaking News

एसटीएफ : फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति एवं साल्वर गैंग का मुख्य सहयोगी गिरफ्तार

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
प्रयागराज 18 सितम्बर। आज दिनाकः 18-09-2021 को प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के निर्देशन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति एंव साल्वर गैंग, परीक्षा केन्द्र का मैनेजमेण्ट व प्रतियोगी परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने वाली कम्पनी से सांठ-गांठ कर टी0जी0टी0/पी0जी0टी0 के माध्यम से भर्ती कराने वाले गिरोह की मदद करने वाला मुख्य सहयोगी नरेन्द्र कनौजिया पुत्र केवला प्रसाद निवासी चक देवरा का कनैला, थाना नैनी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज के कार्यालय के लिपिक को सिविल लाईन, प्रयागराज, रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने से समय 00ः45 बजे गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

बरामदगीः-
1. मोबाइल फोन-01 अदद।
2. रू0 210/- नगद
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर नौकरी करता है। राम निवास जो शिकोहाबाद का रहने वाला है, जो फर्जी टीचर भर्ती कराने का कार्य करता है। विभिन्न वर्षो मे नियुक्त फर्जी शिक्षकों का सत्यापन नियुक्ति जनपदों द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के स्तर से कराया जा रहा है। फर्जी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट व अन्य माध्यमों से चिन्हित कर सत्यापन प्रक्रिया को रामनिवास द्वारा सुलभ बनाते हुये सम्बन्धित फर्जी शिक्षकों से काफी धनराशि वसूली गयी। इन भर्ती शिक्षकों के सत्यापन का कार्य सचिव नियामक प्राधिकारी कार्यालय से होता है, जिसमें वह राम निवास की मदद करता था, जिसके एवज में राम निवास उसे रू0 50,000/- प्रति कैंडिडेट के हिसाब से उसे खाते में या नकद दिया करता था। मुझे राम निवास की आप लोगों द्वारा गिरफ्तारी की जानकारी हो गयी थी, इसलिए प्रयागराज छोड़कर कहीं जा रहा था, कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
उक्त अभियुक्त को थाना विभूतिखण्ड, कमिश्नरेट, लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 493/2021 धारा 419/420/467/468/471/259/260 भादवि व 66डी आई0टी0 एक्ट में दाखिल किया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

Check Also

भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES