वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 6 सितम्बर। दिनांक 10 -07- 2021 को आयोजित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा 12 लाख से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किए जाने पर संपूर्ण भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था l उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य समस्त जनपदों की तुलना में लंबित प्रकरणों का सर्वाधिक निस्तारण किए जाने पर जनपद सिद्धार्थनगर को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l
जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस विभाग के द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण में सराहनीय योगदान दिए जाने के कारण राष्ट्रीय लोक अदालत के पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को उनके द्वारा किए गए अथक परिश्रम व अमूल्य योगदान के लिए प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थनगर द्वारा दीपक मीणा जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ नगर डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …