Breaking News

राज्यपाल ने पीतल उत्पादों और प्रगतिशील किसान के फार्म का निरीक्षण किया

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
एटा 1 सितम्बर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद एटा की तहसील जलेसर स्थित सावित्री ट्रेडर्स में पीतल के घंटे और घुंघरू के निर्माण उद्योग का निरीक्षण किया। उन्होंने एटा में काशिमपुर के ग्राम प्रधान व प्रगतिशील किसान कायम सिंह के फार्म का अवलोकन भी किया तथा कृषि क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जनपद में भ्रमण के दौरान राज्यपाल जी ने करहाला काशिमपुर स्थित आगंनबाड़ी केन्द्र जाकर पोषण कार्यक्रमों की जानकारी ली।
आंगनबाड़ी केन्द्र पर राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी समस्त स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़ी रहती है इसलिए वह गर्भवती महिलाओं, बालिकाओं और शिशुओं के उचित पोषण के लिये व्यापक जानकारी देने में समर्थ होती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 01 से 07 सितम्बर तक पोषण सप्ताह तथा 01 से 30 सितम्बर तक पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। आंगनबाड़ी अपने केन्द्र से जुड़े गांव में महिलाओं, शिशुओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं, बालिकाओं के उचित पोषण की जानकारी देकर कुपोषण को कम करने के लिए जागरूकता का प्रसार करती हैं।
भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने जलेसर तहसील स्थित सभागार में क्षय रोग से स्वस्थ्य हुए बच्चों तथा उन्हें गोद लेने वालों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एस.एस.पी. उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अधिकारीगण तथा जनपद के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

UPSRTC एवं इंडियन बैंक के मध्य MOU, VLTD एवं पैनिक बटन का भी शुभारंभ

– परिवहन निगम बेहतर, सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध – दयाशंकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES