‘दलित युवक की हत्या समाज पर कलंक’, कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला – देशवासियों से एकजुट होने की अपील
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
रायबरेली। रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। कांग्रेस पार्टी ने इसे समाज पर कलंक बताते हुए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। पार्टी का कहना है कि यह भीड़तंत्र का भयावह चेहरा है और देश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कांग्रेस ने लोगों से अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की है।
दरअसल, रायबरेली में चोर बताकर दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के बाद कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने संयुक्त बयान जारी कर इस घटना की तीखी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ एक निर्दोष युवक की हत्या है, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की मूल भावना पर हमला है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले मृतक के पिता से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की थी, वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दे चुके हैं। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की निर्मम और क्रूर हत्या समाज पर कलंक है। हाथरस, उन्नाव और अब रायबरेली जैसी घटनाएं दिखाती हैं कि देश में दलितों, गरीबों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से मॉब लिंचिंग, बुलडोजर न्याय और भीड़तंत्र जैसी प्रवृत्तियां भयावह रूप ले चुकी हैं। यह घटना हमारी नैतिकता और संवैधानिक मूल्यों पर गंभीर प्रश्न उठाती है। डॉ. आंबेडकर और महात्मा गांधी के भारत में ऐसे अपराधों के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता। खरगे ने कहा कि कांग्रेस समाज के वंचित और कमजोर तबकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे अन्याय, भेदभाव और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और अपने अधिकारों तथा सम्मान की रक्षा के लिए आगे आएं।
Lavc57.107.100