Breaking News

लकड़बग्घे ने वृद्ध को किया घायल, BHU इमरजेंसी गेट पर मरीज को ढाई घंटे रोका

– जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के असपतालों का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा ? 
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
गाजीपुर/ वाराणसी। ग्राम कैथवलिया पोस्ट माहपुर, थाना सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी रामदेव राजभर (70 ) को एक लकड़बग्घे ने बुरी तरह घायल कर दिया। गांव वासियों ने रामदेव को लकड़बग्घे से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद BHU रेफर कर दिया। BHU इमरजेंसी गेट पर उन्हें ढाई घंटे तक रोका गया जिससे रामदेव असहनीय पीड़ा में रहे।
ज्ञात हो कि ग्राम कैथवलिया पोस्ट माहपुर, थाना सैदपुर जिला गाजीपुर निवासी रामदेव राजभर सायं 4ः25 बजे अपने घर से स्कूल जा रहे थे जहां वह चैकीदारी करते थे, कि रास्तें में लकड़बग्घे ने उनपर हमला कर घायल कर दिया। गांव वासियों ने रामदेव को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें रेफर कर दिया। ग्रामवासी उन्हें लेकर बीएचयू इमरजेंसी पहुंचे वहां पर आधार कार्ड न होने के कारण लगभग ढाई घंटा मरीज को इमरजेंसी के गेट पर ही रोका गया, जिससे पीड़ित को काफी असुविधा हुई। जिस स्कूल में रामदेव चैकीदारी करते हैं उसी स्कूल में आधार कार्ड रखा था, ग्राम वासियों ने सूचना पाकर प्रधान की मदद से स्कूल का ताला तुड़वाकर आधार कार्ड का फोटो खींचकर परिवार को भेजा गया तब उनका इमरजेंसी में रात्रि 9ः00 बजे के आसपास उन्हें एडमिट किया गया हैं।
प्रष्न यह है कि अगर आधारकार्ड मौके पर नहीं है तो क्या मरीज को चिकित्सा नहीे मिलेगी ? क्या उसे तड़पता हुआ इमरजेंसी के गेट पर ही रोक दिया जाएगा ? जब प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के असपतालों का यह हाल है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा ? पाठकों को ज्ञात होगा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में भी आक्सीजन न मिलने के कारण एक चिकित्सालय में काफी बच्चे मर गए थे।
पीड़ित: शिवा राजभर – 7309616642.

Check Also

प्रकृति की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें: पवन सिंह चैहान, MLC

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सीतापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES