Breaking News

STF : फरार षातिर ईनामी अपराधी सरफराज गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
सम्भल। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद बहजोई थाना सम्भल, भारत नगर क्षेत्र से वर्ष 2016 से फरार षातिर अपराधी एवं 25,000/- का ईनामी सरफराज को षनिवार को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन नि0 मौ0 पहलवान कालोनी मस्जिद के पास, हुमायॅूनगर थाना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 के बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण मे मेरठ से निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कान्सगण रकम सिंह, प्रदीप धनकड, आकाशदीप, रोमिश तोमर की टीम ने संकलित अभिसूचना के अनुसार बहजोई रेलवे स्टेशन के पास उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। सरफराज का अपराधों का काफी भारी इतिहास है।

Check Also

महाकुंभ में हजारों की तादाद में पंहुचे साइबेरियाई पक्षी, अपनी आवाज से कर रहे आकर्षित

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार प्रयागराज। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद बढ़ती हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A