Breaking News

अजय राय अमेठी में नृशंस हत्याकांड के पीड़ितों से मिले

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
अमेठी / लखनऊ। अमेठी की शिवरतगंज में बीती शाम एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस नृशंस हत्याकांड में दो मासूम बच्चियों की भी हत्या की गई। दिल दहलाने वाले इस हत्याकांड ने एक बात तो स्पष्ट कर दी, कि इस प्रदेश में कानून का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस अपराध के बाद लकीर पीटती रहती है। इस भयावह हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय षुक्रवार को जनपद रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने मृतक सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात की। श्री राय ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देते हुए इस कठिन घड़ी में कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैंने अपने 32 साल के राजनीतिक जीवन में इस तरह का जघन्य हत्याकांड इससे पूर्व कभी नहीं देखा जहां एक साल की बच्ची की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई हो। श्री राय ने कहा प्रदेश का हर व्यक्ति डरा और सहमा हुआ है कानून व्यवस्था अराजकता की भेंट चढ़ चुकी है। पुलिस निरंकुश और आमजन की परेशानियों से संवेदनहीन हो चुकी है।
श्री राय ने कहा 47 दिन पूर्व ही मृतक परिवार ने नामजद एफआईआर लिखाकर कहा था कि उन लोगों की हत्या हो सकती है। अगर पुलिस ने समय रहते कार्यवाही की होती तो आज एक हंसता खेलता परिवार उजड़ने से बच जाता।
…………………………

Check Also

क्षेत्रीय सरस मेला में अद्भुत हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का एक बेजोड़ संग्रह, गोमती नगर में 8 अप्रैल तक आयोजन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरस मेला का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A