Breaking News

लूट की सोने की चेन बरामद, 02 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा षनिवार को 02 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार किया गया, इनके पास से लूट की 02 सोने की चेन, कुल 5,000/-रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कूटी (बिना नं0 प्लेट) की बरामद किया है।
दिनांक 07 सितम्बर को डा0 सुषमा तिवारी ने बताया था कि सफेद रंग की एक्टीवा सवार दो व्यक्ति, जिसमे पीछे बैठे सफेद शर्ट पहने व्यक्ति द्वारा आगन्तुका की गले से चैन छीनते हुये भाग गए थे। S.I. मनोज कुमार सिंह द्वारा घटना की जांच करते हुए लूटी गयी चैन की बरामदगी हुए दो अभियुक्तगण शफीकुल अली उर्फ भूरे एवं शाहबान अली उर्फ फरहान को षनिवार को 7.20 बजे आर0आर0बांध रोड तिराहा गोमतीनगर से गिरफ्तार किया इनके पास से 5,000/-रूपये नकद एवं घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कूटी भी बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त: शफीकुल उर्फ भूरे एवं शाहबान उर्फ फरहान निवासी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव, लखनऊ।

Check Also

टैबलेट पाकर खुशी से खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, बोले-पढ़ाई आसान होगी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A