Breaking News

चोरी के सोने के आभूषण के साथ 60 हजार बरामद, 02 गिरफ्तार

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 
गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सोमवार को भट्टा गोलचक्कर के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 60 हजार रूपये नगद, चोरी के सोने के आभूषण, 01 मोबाइल फोन, 02 अवैध तमंचा विभिन्न बोर मय जीवित कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.08.2024 को थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त दीपक के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 06 अभियोग एवं अभियुक्त श्यामवीर के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानो में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के 04 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त: दीपक एवं श्यामवीर निवासी कटहेड़ा थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

Check Also

UPWJU बहराइच ईकाई का गठन, मसऊद कादरी अध्यक्ष, राजीव शर्मा महामंत्री

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार बहराइच। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (UPWJU) की बहराइच जिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A