Breaking News

पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा 
लखनऊ। प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा मंगलवार को 35वीं वाहिनी महानगर लखनऊ स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद क्रीडा संकुल में दिनांक 29.08.2024 से चल रही 72वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 के समापन समारोह में विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 रहें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी तथा अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उ०प्र० द्वारा पुलिस महानिदेशक उ०प्र० को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में मेरठ जोन द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की महिला खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चल बैजयन्ती जीतने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण 27 नये कीर्तिमान का स्थापित होना रहा जिसमें महिला वर्ग द्वारा 17 एवं पुरूष वर्ग द्वारा 10 कीर्तिमान स्थापित किये गये। मेरठ जोन के सचिन यादव पुरुष वर्ग के सर्वोत्तम खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में मेरठ जोन की प्रियंका शिकरवार ने सर्वोत्तम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया।
समापन समारोह के अवसर पर आशीष गुप्ता DG रूल्स एण्ड मैनुएल, संजय सिंघल ADG स्थापना, सुजीत पाण्डेय, ADG PAC, प्रकाश डी0  ADG GRP, वी0के0 सिंह ADG साइबर क्राइम, आशुतोष कुमार IG PAC मुख्यालय, किरीट राठोड़ आयोजन सचिव एवं DIG PAC लखनऊ अनुभाग IG PAC मध्यजोन एवं सचिव उ0प्र0 पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड, अतुल शर्मा सह आयोजन सचिव/सेनानायक 35वीं वाहिनी PAC लखनऊ, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ सहित  पीएसी व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Check Also

इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES