- वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
सुल्तानपुर। थाना कोतवाली नगर, थाना करौदीकलां व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/03 सितम्बर को इमिलिया के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने पर उनके द्वारा की फायरिंग के जवाब में पुलिस फायरिंग में उक्त तीनों बदमाष सहित एक सिपाही भी घायल हो गए। फायरिंग में घायल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से भरत जी ज्वैलर्स, सुल्तानपुर के यहां से लूटी गयी 15 किलोग्राम चाँदी के जेवर, लूटे गये 38 हजार 500 रूपये के साथ चोरी की 01 मोटर साइकिल, 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित /खोखा कारतूस बरामद हुए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त सचिन शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद अमेठी, सुल्तानपुर के विभिन्न थानो में लूट, चोरी आदि के 07 अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की इस कार्यवाही में काफी झोल है। ऐसा बताया जाता है कि बरामद चांदी लूट के बाद भगते समय बदमाषों से गिर गयी थी। साथ ही पकड़े गए बदमाषों के हुलिए सीसीटीवी में लुटेरों के हुलिए से मेल नहीं खाते। चांदी के जेवर तो बरामद हो गए लेकिन सोने के जेवरों का कोई अता पता नहीं है। इससे व्यापारिसों में काफी रोस है।
गिरफ्तार अभियुक्त: जनपद अमेठी के सचिन निवासी सहरी, पुष्पेन्द्र उर्फ डब्लू निवासी सहरी थाना कोतवाली नगर जनपद अमेठी एवं त्रिभुवन उर्फ लाला निवासी हारीपुर थाना पीपरपुर।