वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 6 नवम्बर। लखनऊ हाईकोर्ट के सामने राजधानी पहुंचे पूजित अक्षत कलश का विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश राममय नजर आए इसको लेकर देश के 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत चावल भेजा जाएगा। इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 50 प्रांत इकाइयां बनाई गई हैं। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो रहा है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की माने तो 22 जनवरी 2024 को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो देश का ऐसा कोई मठ मंदिर अछूता न रहे जहां प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह न दिखे इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई। ट्रस्ट ने 45 प्रांत इकाइयां बनाई है।
पूजित अक्षत कलश का स्वागत करने वालों में विहिप के प्रांत के पदाधिकारी नृपेंद्र विक्रम सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह, समरेंद्र सिंह रणविजय सिंह, राजेश विश्वकर्मा, हरिओम मिश्रा, कमलेश मिश्रा सहित बजरंग दल एवं भाजपा के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
हेरिटेज जोन में ऐतिहासिक इमारतों का बिगाड़ा जा रहा मूल स्वरूप
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। ऐतिहासिक धरोहर का मूल स्वरूप बिगड़ने का …